विनेश फोगाट ने जीती जुलाना सीट

हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई हैं। यहां से पार्टी की उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है।

विनेश फोगाट ने जीती जुलाना सीट

हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई हैं। यहां से पार्टी की उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। विनेश ने भाजपा के योगेश कुमार को 6015 मतों के अंतर से हराया।

हरियाणा में अब तक भारतीय जनता पार्टी के 5 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। हांसी, खारखौंदा से पवन खारखौंदा, लाडवा से नायब सिंह सैनी, सोनीपत से निखिल मदान, जींद से किशन लाल ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस ने पुन्हाना, नूंह, थानेसर, कालांवाली सीट पर जीत हासिल की है