वाट्सऐप मैसेज की कीमत 20 गुना बढाई

मेटा ओन्ड वाट्सऐप ने इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) की एक नई कैटेगरी पेश की है। इससे भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है।

वाट्सऐप मैसेज की कीमत 20 गुना बढाई

मेटा ओन्ड वाट्सऐप ने इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) की एक नई कैटेगरी पेश की है। इससे भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा। वॉट्सऐप के इस कदम से कंपनी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे। नए फैसले का असर बिजनेस SMS पर होगा।

वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपये देने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा। इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिलेगा। WhatsApp के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा। दरअसल नॉर्मल इंटरनेशनशल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले वॉट्सऐप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता था।

इससे पहले तक लोकल SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, जबकि इंटरनेशनल प्राइस 4.13 रुपये प्रति SMS था। वॉट्सऐप की ओर से इंटरनेशनल SMS के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था, जिसे अब बढ़कर 2.3 रुपये प्रति SMS कर दिया गया है।

WhatsApp SMS चार्ज कम होने की वजह से अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को बतौर वेरिफिकेशनस और मैसेजिंग टूल इस्तेमाल करते थे, जिसकी वजह से एयरटेल और जियो जैसी भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा था। हालांकि नए फैसले के बाद इन टेलिकॉम कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है।