चोरी के शक में युवक को पेड़ से लटका कर मारपीट
राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक दलित युक्त के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। चोरी के शक में श्रवण कुमार नामक युवक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा और पेड़ से उल्टा लटकाकर मारपीट की।

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक दलित युक्त के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। चोरी के शक में श्रवण कुमार नामक युवक को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा और पेड़ से उल्टा लटकाकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार यह यह घटना शुक्रवार को मुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा ग्राम पंचायत के गांव मगा की ढाणी में हुई। पीड़ित श्रवण कुमार, जो भाखरपुरा गांव का निवासी है, पर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाकर पहले रस्सी से बांधा और फिर लात-घूंसों और डंडों से पिटाई की। जब युवक ने चोरी करना नहीं कबूला तो उसे नीम के पेड़ पर उल्टा लटका दिया।
वायलर वीडियो में ग्रामीण धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कबूलनामे की मांग कर रहे हैं। युवक चीखते हुए कहता है कि वह सब बताएगा, लेकिन उसे थाने ले जाया जाए। इधर, घटना का वीडियो वायरल होते ही गुड़ामालानी पुलिस हरकत में आ गई। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि श्रवण कुमार पर पहले से ही वाहन चोरी और बलात्कार के तीन मामले दर्ज है।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया। मामले में शामिल आरोपी इशराराम, भलाराम पुत्र अचलाराम को दस्तयाब किया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने अनुसार 10 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षेत्र के ग्राम भाखरपूरा में श्रवण कुमार पुत्र गंगदाराम मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी खारवा भाखरपुरा के साथ उसके पड़ौसी ईशराराम पुत्र अचलाराम जाति कलबी एंव अन्य द्वारा अपनी मोटरसाईकिल चोरी की वारदात के शक पर मारपीट की गई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए परिवादी को थाने पर लाया जाकर रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिस पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर लिया गया।