सलमान की लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती का वीडियो निकला फर्जी
सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान का एक फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। फैक्ट चैक में यह वीडियो 2020 के कोविड लॉकडाइन का निकला।
सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान का एक फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेता लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। सलमान कह रहे है कि मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठाओगे, इतना जिगर है आपके पास, क्यों आप यमराज और मौत बनना चाहते हो, क्यों अपने परिवार के लोगों का राम नाम सत्य है करना चाहते हो।
इस वीडियो को एक्स पर Sayyad Uzma Parveen 786 के यूजर ने 14 अक्टूबर को शाम 7:23 PM पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है। 155 यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है। यह वीडियो 994 रिपोस्ट हुआ है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है और तरह तरह की राय दे रहे है।
मगर फैक्ट चैक में यह वीडियो 2020 के कोविड लॉकडाइन का निकला। इसे 16 अप्रैल 2020 को संसद टीवी पर “लॉकडाउन तोड़ने वालों को सलमान का संदेश” शीर्षक से दिखाया गया था।
Anil Chaturvedi 