सरस उत्पाद हुए सस्ते

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस ब्रांड के सभी प्रमुख उत्पादों की कीमतों में ₹3 से लेकर ₹600 तक की कटौती की है।

सरस उत्पाद हुए सस्ते

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने सरस ब्रांड के सभी प्रमुख उत्पादों की कीमतों में ₹3 से लेकर ₹600 तक की कटौती की है। नई दरें आज (22 सितंबर, 2025) से लागू हो गईं हैं।

फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सरस ब्रांड के घी, बटर, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, टेट्रापैक दूध, आइसक्रीम आदि उत्पाद अब पहले से सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। राज्यभर में आरसीडीएफ से संबद्ध सभी जिला दुग्ध उत्पादक संघों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर दुग्ध उत्पादों की दरों में जीएसटी की कटौती के अनुरूप कमी कर दुग्ध उपभोक्ताओं को राहत पहुंचायें।
सरस के सभी लोकप्रिय उत्पादों पर 5% से लेकर 7% तक की कटौती
की गई है।  नयी दरें इस प्रकार होगी--पनीर (200 ग्राम): ₹77 से घटकर ₹74,  पनीर (1 किलो): ₹380 से घटकर ₹362, कोल्ड कॉफी और फ्लेवर मिल्क (200 ml): ₹40 से ₹37, घी (15 किलो टिन): ₹9645 से ₹9045 , घी (5 लीटर टिन): ₹2925 से ₹2740, घी (1 लीटर पाउच): ₹588 से ₹551, गाय का घी (1 लीटर): ₹608 से ₹570, टेबल बटर (100 ग्राम): ₹60 से ₹56, टेबल बटर (500 ग्राम): ₹290 से ₹272, टेट्रापैक दूध (शक्ति): ₹74 से ₹71, टेट्रापैक दूध (फिट एन फाइन): ₹66 से घटकर ₹64 और आइसक्रीम: ₹1 से लेकर ₹99 तक की बचत, वेरिएंट पर निर्भर

श्रुति भारद्वाज ने बताया कि दुग्ध संघों को सरस ब्रांड के सभी उपभोक्ता पैक्स पैट जीएसटी बचत पैकअंकित करने के निर्देश भी दिया गए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को तुरंत पता चले कि यह उत्पाद उन्हें सस्ती दर पर मिल रहा है। इसी प्रकार संघ स्तर पर 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के दौरान जीएसटी बचत उत्सवभी आयोजित करने के लिए कहा गया है।