घर की मेड पेशेवर अंदाज में मांगती है छुट्टी
बैंगलुरु में एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी हाउस हेल्प छुट्टी लेने के लिए उन्हें अंग्रेजी में प्रोफेशनल तरीके से मैसेज भेजती हैं।

बैंगलुरु में एक महिला का व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिखाती हैं कि उनकी कामवाली बाई कितने प्रोफेशनल तरीके से छुट्टी मांगती है।
महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी हाउस हेल्प छुट्टी लेने के लिए उन्हें अंग्रेजी में प्रोफेशनल तरीके से मैसेज भेजती हैं। इस पोस्ट को देखकर बहुत से लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। महिला ने लिखा कि उनकी हाउस हेल्प जब भी बीमार होती हैं या छुट्टी लेनी होती है तो उन्हें एकदम साफ-सुथरा, प्रोफेशनल इंग्लिश में मैसेज भेजती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मेड छुट्टी लेने के मामले में उन लोगों से ज्यादा प्रोफेशनल हैं, जिनके साथ वो खुद ऑफिस में काम करती हैं।
महिला ने बताया कि मेड का लिखा हुआ मैसेज उनकी 10 साल की बेटी टाइप करती है और उसकी प्रोफेशनल भाषा को देखकर लगता है जैसे कोई ऑफिस का ईमेल हो। उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी लगाया, जिसमें इंग्लिश में लिखा था, 'मैं ठीक नहीं हूं। मुझे सर्दी और गले में दर्द है, इसलिए मैं आज काम पर नहीं आऊंगी।'
इस पोस्ट को बहुत लोगों ने पसंद किया और अपनी-अपनी कहानियां शेयर कीं। एक यूजर ने लिखा, 'नॉर्थ इंडिया की मेड तो बिना बताए ही छुट्टी ले लेती हैं। फिर मुझे अपने बॉस को समझाना पड़ता है कि मेड नहीं आई, इसलिए मैं लेट हो गया।' दूसरे ने लिखा, 'मैं तो ऑफिस में जब छुट्टी लेता हूं तो वजह भी नहीं बताता, ये मेड तो मुझसे भी ज्यादा प्रोफेशनल है।'