बहन की शादी छोड़ कानपुर पहुंचे अभिषेक शर्मा
युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की इकलौती बहन कोमल की आज शादी है। अभिषेक ने अपनी सगी बहन की शादी छोड़ने का फैसला लिया है।

युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की इकलौती बहन कोमल की आज शादी है। पूरा परिवार इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा है। बरात लुधियाना से अमृतसर के लिए रवाना हो चुकी है। कई वीआईपी गेस्ट की मौजूदगी में कोमल और लविश सात फेरे लेंगे, लेकिन अभिषेक इस शादी में शरीक नहीं होंगे।
अभिषेक शर्मा इस समय कानपुर में हैं, जहां इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अनऑफिशियल वनडे मैच होना है। नेशनल ड्यूटी के चलते अभिषेक ने अपनी सगी बहन की शादी छोड़ने का फैसला लिया है।
अभिषेक हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन का हिस्सा थे। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में उन्हें जमकर एन्जॉय करते देखा जा सकता है। लेकिन अब वह इंडिया ए टीम को जॉइन कर चुके हैं। इस उभरते लेफ्ट हैंड ओपनर ने परिवार से पहले नेशनल ड्यूटी को चुना है।
जिस सीरीज को अभिषेक शर्मा ने शादी से पहले चुना, वह ऑस्ट्रेलिया ए और मेजबान भारत ए के बीच खेला जा रहा है। पहले अनऑफिशियल वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया था। अब अभिषेक के स्क्वॉड जॉइन करने से प्रियांश आर्या को टीम का साथ छोड़ना पड़ा, जिन्हें सिर्फ पहले मैच के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था। इससे पहले लुधियाना में हुए बहन के सगाई कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा और उनके उस्ताद पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी शरीक हुए थे।