जयपुर जेल में अब बंदी झगड़े, एक ने दूसरे का सिर फोड़ा

राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में एक बार फिर बवाल मच गया। जेल में बंदियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक बंदी ने चाय पीने वाले कप से दूसरे बंदी का सिर फोड़ दिया।

जयपुर जेल में अब बंदी झगड़े, एक ने दूसरे का सिर फोड़ा

राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में एक बार फिर बवाल मच गया। जेल में बंदियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक बंदी ने चाय पीने वाले कप से दूसरे बंदी का सिर फोड़ दिया।

घायल बंदी का जेल अस्पताल में उपचार करवाया गया। इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मारपीट करने वाले दोनों बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पु​लिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी बंटी सेजवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जेल के वार्ड नंबर-5 के बैरक नंबर-3 में बुधवार शाम विचाराधीन बंदी विष्णु और रोहित के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुछ ही देर में झगड़ा मारपीट में बदल गया। बंदी रोहित ने अपने साथी रामकेश के साथ मिलकर विष्णु पर हमला कर दिया। चाय पीने वाले कप से मारने के कारण विष्णु का सिर फट गया।

झगड़े की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने तीनों बंदियों को बैरक से बाहर निकाला। साथ ही घायल विष्णु को प्राथमिक उपचार के लिए जेल अस्पताल लाया गया। घायल के सिर में दो टांके आए है।

दो बंदियों के सुरक्षा दीवार फांदकर भागने के बाद से जयपुर सेंट्रल जेल सुर्खियों में है। हालांकि, दोनों बंदियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में 11 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एक दिन पहले भी जेल में तलाशी अभियान के दौरान 6 मोबाइल मिले थे। इसी जेल से मुख्यमंत्री को फोन पर धमकियां भी दी जा चुकी हैं।