बीकानेर में संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर
राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल थाने में जोधपुर के प्रतीकराज माथुर ने फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल थाने में जोधपुर के प्रतीकराज माथुर ने फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसे फिल्म ' लव एंड वॉर ' के लिए लाइन प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया, सभी अरेंजमेंट करवाए गए, लेकिन बाद में बिना भुगतान किए उसे बाहर कर दिया गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि बीकानेर के एक होटल में उसके साथ धक्का-मुक्की की गई और बेइज्जती की गई। पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज नहीं की, तो युवक ने कोर्ट का रुख किया। अदालत के आदेश के बाद ही रिपोर्ट लिखी गई।
बीछवाल थाना सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया कि राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीकराज माथुर ने एफआईआर में संजय लीला भंसाली, उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच की जा रही है।
एफआईआर के अनुसार प्रतीक राज को लाइन प्रोड्यूसर के रूप में मौखिक वादे पर नियुक्त किया गया था। मेल पर बार-बार कहने के बावजूद कोई लिखित एग्रीमेंट नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासनिक व सरकारी अनुमतियों से लेकर सुरक्षा तक की सारी व्यवस्थाएं करवाईं। आरोप है कि 17 अगस्त को होटल नरेंद्र भवन में संजय लीला भंसाली और उनकी टीम ने न केवल एग्रीमेंट करने से मना किया, बल्कि धक्का देकर बाहर कर दिया और भविष्य में काम नहीं देने की धमकी भी दी।
‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग बीकानेर के जूनागढ़ और अन्य लोकेशंस पर अगस्त में हुई थी। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं की योजना है कि 28 सितंबर को रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर या टीज़र जारी किया जाए। यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम त्रिकोण को दर्शाती है।