भारत ने इंग्लैंड को पारी व 64 रनों से रौंदा

भारत ने धर्मशाला में आज इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया दिया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने यह टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

भारत ने इंग्लैंड को पारी व 64 रनों से रौंदा

भारत ने धर्मशाला में आज इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया दिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने यह टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के शनिवार को तीसरे दिन भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी थी पहली पारी के आधार पर भारत ने 259 रनों की बढ़त बनाई इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 195 रनों पर धाराशायी हो गई और पारी 64 रनों से मैच हार गई अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट अकेले अंत कर संघर्ष करते रहे वह 84 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने

मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज 4 रन जोड़कर 477 रन पर ऑलआउट हो गई कुलदीप यादव 30 रन बनाकर जेम्स एंडरसन के शिकार हुए, जबकि जसप्रीत बुमराह को शोएब बशीर ने आउट किया एंडरसन इस मैच में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार चार मुकाबले जीते 4-1 से सीरीज अपने नाम करते हुए रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया धर्मशाला टेस्ट में टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी किंतु कुलदीप यादव और आर अश्विन ने मिलकर मेहमान टीम का सफाया कर दिया इंग्लैंड की पहली पारी में कुलदीप ने 5, जबकि अश्विन ने 4 विकेट झटके रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया