भरतपुर में पुलिस टीम को बंधक बनाकर मारपीट

राजस्थान के भरतपुर में भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में शनिवार सुबह आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की अपराध शाखा (सीआईडी) टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई और उनकी गाड़ी में आग लगाने के प्रयास किया गया।।

भरतपुर में पुलिस टीम को बंधक बनाकर मारपीट

राजस्थान के भरतपुर में भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव में शनिवार सुबह आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की अपराध शाखा (सीआईडी) टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई और उनकी गाड़ी में आग लगाने के प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर भुसावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सीआईडी की टीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वा कर फरार आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद सीआईडी के अधिकारी और कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया। उनकी तरफ से भुसावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि भरतपुर जिले की सीआईडी स्पेशल जोन के अधिकारी रूप नारायण मीणा के नेतृत्व में एक सब इंस्पेक्टर वह दो कांस्टेबल ड्राइवर सहित पथेना गांव पहुंचे, जहां किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही थी सीआईडी टीम ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया था।

इस दौरान गांव वालों ने सीआईडी टीम को घेर लिया और उनको पकड़ कर बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई। सीआईडी के कर्मचारी राधे नेकी ने बताया कि गांव वालों ने हमें चारों तरफ से घेर लिया और कहा कि आप ऐसे किसी को नहीं ले जा सकते उसके बाद लोहे के सरियों से हमारे साथ मारपीट की। हमारी जीप को भी जलाने का प्रयास किया। हमने किसी तरह पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर ग्रामीणों से हमको मुक्त कराया गया