UPSC Quiz in hindi - 3

Practice UPSC Quiz in Hindi: Boost your preparation with comprehensive questions on current affairs, GK, and more. Ace your UPSC exam!

1. प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र के अनुरूप मध्य प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्प को एक नई अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए एक नया ब्रांड पेश करने का निर्णय लिया है। उस ब्रांड का क्या नाम है?

राग भोपाली
भोपोली तोडी
सूरमा भोपाली
भोपाल धरोहर

2. 'योर बैस्ट डे इज टुडे' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

अक्षय कुमार
अनुपम खेर
विराट कोहली
एम.एस. धोनी

3. राजस्थान पर कब्जा करने के लिए शेरशाह ने किस राजपूत शासक के साथ युद्ध किया?

मालदेव
राणा उदय सिंह
राणा सांगा
राणा प्रताप

4. दिल्ली में हुमायूं ने कौन सा शहर स्थापित किया था?

जहानाबाद
शाहजहांबाद
दीन पनाह
महरौली

5. सन् 1690 के बाद डच ईस्ट इण्डिया कंपनी का प्रमुख केन्द्र कहां था?

मछली पट्टनम
कोचीन
नागापट्टनम
पुलिकट

6. 'हिंदव धर्माद्वारक' की उपाधि किस शासक को दी गई थी?

शिवाजी
हर्षवर्धन
राणा प्रताप
राणा सांगा

7. वास्को-डि-गामा ने भारत की दूसरी यात्रा कब की थी ?

1503
1501
1502
1500

8. गांधी परिवार के वे कौन से सदस्य थे जिन्होंने एक बार जूनागढ़ के नवाब को बायें हाथ से सलामी दी थी और इसका कारण उन्होंने बताया था कि दायां हाथ पहले ही पोरबंदर के लिए समर्पित हो चुका है?

करमचंद गांधी
मगनलाल गांधी
लक्ष्मीदास गांधी
उत्तमचंद गांधी

9. हरिजन उत्थान यात्रा के दौरान 25 जून 1934 को गांधीजी की गाड़ी समझकर एक गाड़ी पर किस स्थान पर बम फेंका गया था?

पुणे
मुम्बई
वाराणसी
वर्धा

10. 17 सितम्बर 1934 को गांधीजी ने अपने एक लंबे वक्तव्य में कांग्रेस से अपनी सेवानिवृत्ति स्पष्ट रूप से जाहिर कर दी थी। यह वक्तव्य वो कहां दे रहे थे?

पुणे
मुम्बई
वर्धा
नई दिल्ली