भाजपा प्रत्याशी तय, जयपुर में नया चेहरा !

भाजपा प्रत्याशी तय, जयपुर में नया चेहरा !

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में उतारे जाने वाले नेताओं के नाम लगभग तय कर लिए हैं। अभी निर्वाचन आयोग ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। पर भाजपा ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए बताते हैं।   

भाजपा के दिल्ली स्थित सूत्रों की मानें तो राजस्थान में प्रत्याशी चयन की कवायद तो चलती रहेगी, लेकिन कौन नेता किस सीट पर मोर्चा संभालेगा, इसका फैसला हो चुका है। प्रदेश की सभी 25 संसदीय सीटों पर निर्णय ले लिया गया है। यह भी तय हो चुका है कि कौन सी सीट गठबंधन, यदि होता है तो, के लिए छोड़ी जा सकती है।

सूत्रों के अनुसार जयपुर संसदीय सीट पर इसबार बदलाव की पूरी तैयारी है। मतलब, वर्तामन सासंद रामचरण बोहरा को एकबार फिर भाग्य आजमाने का मौका मिलने के आसार बहुत कम हैं। इस सीट पर दिल्ली से एक बड़े नेता को लाए जाने पर सहमति बनी है। वो नेता रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के होने की संभावना अधिक है।

इसी प्रकार राजस्थान की अन्य लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को फाइनल किए जाकर उन्हें मैदान में सक्रिय हो जाने का इशारा भी कर दिया है। अंतिम समय में किसी प्रकार की अड़चन खड़ी होने पर एकाधा क्षेत्र में बदलाव मजबूरीवश हो सकता है, अन्यथा सूची में शामिल नामों पर मोहर लगना लगभग तय है।

भाजपा सूत्र बताते हैं कि पार्टी में आमचुनाव की तैयारियां शीर्ष स्तर पर बडे ही गोपनीय तरीके चल रही हैं। कोई कितना भी बड़ा नेता हो, उसे भी आने वाले कल के बारे में नहीं पता। उसे ये नहीं पता कि पार्टी टिकट मिलने वाला है या नहीं। असमंजस की स्थिति में केन्द्रीय मंत्री ही नहीं, पार्टी के पदाधिकारी भी हैं। सभी शीर्ष नेतृत्व के इशारे के इंतजार में हैं। जिनके नाम को हरी झंडी मिलती जा रही है, उन्हें साथ ही साथ तैयारी में जुटने को कहा जा रहा है।