करोड़ों की कार गिफ्ट में! भाटी का इनकार

रविंद्र सिंह भाटी को GWM कंपनी ने तोहफे में 45 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार दी है। हालांकि खुद भाटी कार गिफ्ट मिलने से अनजान हैं।

करोड़ों की कार गिफ्ट में! भाटी का इनकार

रविंद्र सिंह भाटी को GWM टैंक 500 नाम की बुलेट प्रूफ कार देने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है @rsbishnoi214 नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने लिखा कि रविंद्र सिंह भाटी को GWM कंपनी ने तोहफे में 45 करोड़ की बुलेट प्रूफ कार दी है। हालांकि खुद भाटी कार गिफ्ट मिलने से अनजान हैं।

भाटी वर्ममान में शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं हाल ही में वह बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े हैं। इस मामले में कंपनी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

'GWM (ग्रेट वॉल मोटर्स) चीन की कार निर्माता कंपनी है कंपनी की कार अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है इसकी कार जीडब्ल्यूएम टैंक 500 जो रविंद्र सिंह भाटी को देने का दावा किया जा रहा है, इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है 

दूसरी ओर करोड़ों रुपए की कार गिफ्ट में मिलने की खबर पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, मुझे इस तरह की कोई कार नहीं मिली है सोशल मीडिया पर कुछ भी चल सकता है मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है 

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हाल ही में भाटी की सुरक्षा बढ़ा है उनको फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली थी भाटी के समर्थक जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे इसके लिए अलग-अल जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था 

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी उनके सुरक्षा में 2 पीएसओ लगाए हैं। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक दो पीएसओ सुरक्षा में तैनान रहेंगे एक पीएसओ सादा वर्दी और दूसर वर्दी में साथ रहेगा