UPSC Quiz in hindi - 2

यूपीएससी मॉक क्विज़ - UPSC Quiz in hindi - Practice UPSC Quiz in Hindi: Boost your preparation with comprehensive questions on current affairs, GK, and more. Ace your UPSC exam!

1. किस देश में लोकतंत्र की मांग के लिए प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध के प्रतीक के रूप में तीन उंगलियों को ऊपर उठाकर सैल्यूट किया जाता है?

थाईलैंड
लाओस
कम्बोडिया
सिंगापुर

2. भारत के किस प्राणी उद्यान ने जानवरों के लिए संसाधन जुटाने के लिये 'एडॉप्ट-एन एनिमल' नामक कार्यक्रम की शुरुआत की ?

पद्‌मजा नायडू हिमालयन जूलोजिक पार्क, पं. बंगाल
नन्दन कानन जूलोजिकल पार्क, ओडिशा
द इंदिरा गांधी जुलोजिकल पार्क, आंध्रप्रदेश
राजीव गांधी जूलोजिकल पार्क (पुणे), महाराष्ट्र

3. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

कोटा
जयपुर
झुंझुनूं
सीकर

4. 'ए प्रोमिज्ड लैण्ड' लेखक कौन हैं ? नामक पुस्तक के

बराक ओबामा
एस. जयशंकर
रस्किन बॉण्ड
चेतन भगत

5. 'द बैटल ऑफ बिलांगिंग' पुस्तक किसकी रचना है ?

एन.के. सिंह
शशि थरूर
एस. जयशंकर
संदीप अग्रवाल

6. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्म 1945 में हुआ था। उनकी जन्मतिथि क्या है?

15 October
10 October
5 October
1 October

7. राजस्थानी गद्य साहित्य की एक पुस्तक 'कनक सुंदर' (उपन्यास) किसकी रचना है?

श्री लाल नथमल जोशी
भूरसिंह राठौड़
शिवचंद भरतिया
रामनिवास शर्मा

8. 'हजार घोड़ों का सवार' राजस्थान के किस आधुनिक साहित्यकार द्वारा लिखित उपन्यास है ?

यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र'
मणि मधुकर
रांगेय राघव
लक्ष्मी कुमारी चुंडावत