सगाई के 4 दिन बाद घूस लेते पकडी गई पटवारी

एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत ले रही एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी की 4 दिन पहले ही सगाई हुई थी।

सगाई के 4 दिन बाद घूस लेते पकडी गई पटवारी

बुधवार को एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत ले रही एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी की 4 दिन पहले ही सगाई हुई थी सगाई के बाद काम पर लौटते ही एसीबी के ट्रैप में वह रंगे हाथ पकड़ी गई एसीबी आरोपी महिला पटवारी के घर और ठिकानों की तलाशी ले रही है। 

एसीबी टीम ने फतेहपुर तहसील के उदनसर हलका पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार फतेहपुर तहसील के गांव उदनसर में कार्यरत हलका पटवारी निकिता कुमारी विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3000 रुपए की रिश्वत ले रही थी पटवारी निकिता झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है उसकी 3 मई को सगाई हुई थी मंगलवार को उसने ऑफिस ज्वाइन किया था सगाई के बाद ऑफिस ज्वाइन करने के एक दिन बाद ही वह रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार हो गई। 

सीकर एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह 3 महीने पहले उदनसर हल्का पटवारी को कागजात देकर पिता की मौत पर नामांतरण खुलवाना चाह रहे थे, लेकिन पटवारी ने पारिवादी के काम के लिए रिश्वत की मांग की कल सीबी की ओर से रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया और आज टीम की ओर से पाउडर लगे 3 हजार के नोट समेत पटवारी को पकड़ लिया।