इंग्लैंड सस्ते में निपटी, भारत की ठोस शुरूआत

इंग्लैंड सस्ते में निपटी, भारत की ठोस शुरूआत

भारत बनाम इंग्‍लैंड के पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। यशस्‍वी जायसवाल 76 रन तो शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारतीय टीम इंग्‍लैंड से पहली पारी के आधार पर 127 रन पीछे है।

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। टीम को अच्‍छी शुरुआत भी मिली, लेकिन अश्विन ने आते ही सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम महज 246 रन पर सिमट गई। इंग्‍लैंड के लिए बेन स्‍टोक्‍स ने 70 की पारी खेली। वहीं भारत के लिए अश्विन-जडेजा ने 3-3 तो अक्षर-बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।

इंग्‍लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटने के बाद सलामी बल्‍लेबाजों ने भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत दी। 12 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। यशस्‍वी जायसवाल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। 13वां ओवर लेकर आए जैक लीच की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा (24) ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और स्‍टोक्‍स को कैच थमा बैठे।