गायक चित्र-विचित्र पर गुरू की हत्या का मुकदमा

वृंदावन के भजन गायक बाबा रसिका पागल की हत्या का मुकदमा उन्हीं के शिष्यों चित्र-विचित्र बंधुओं पर दर्ज किया गया है। चित्र-विचित्र बंधुओं सहित छह नामजदों पर दवाओं की ओवरडोज देकर बाबा की हत्या किए जाने का आरोप है।

गायक चित्र-विचित्र पर गुरू की हत्या का मुकदमा

वृंदावन के भजन गायक बाबा रसिका पागल की हत्या का मुकदमा उन्हीं के शिष्यों चित्र-विचित्र बंधुओं पर दर्ज किया गया है। चित्र-विचित्र बंधुओं सहित छह नामजदों पर दवाओं की ओवरडोज देकर बाबा की हत्या किए जाने का आरोप है।

बाबा रसिका पागल के शिष्य रसिक धाम चामुंडा कॉलोनी वृंदावन निवासी विष्णु बावरा ने एफआईआर में मोहिनी शरण उर्फ मोहित, देव घोंसला, राजरानी उर्फ राजमाता, चित्र बिहारी दास उर्फ सुमित, विचित्र बिहारी दास उर्फ तरुण और मुकेश निवासी हथकौली बलदेव को बाबा की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। विष्णु बावरा ने बाबा के आश्रम सहित अन्य चल-अचल संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से बाबा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि पहले बेहोशी की हालत में बाबा की फर्जी वसीयत करने का षड्यंत्र रचा गया, लेकिन सब रजिस्ट्रार ने अचेतन अवस्था में वसीयत नहीं की। इसके बाद रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित बाबा रसिका पागल को दवाओं की ओवरडोज दी गई इससे चार दिसंबर 2021 की रात उनकी मृत्यु हो गई। शिकायतकर्ता ने नामजदों पर बाबा का पोस्टमार्टम न होने देने व बाबा के आश्रम में रखे दो करोड़ 32 लाख रुपए भी हड़प लेने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 समेत गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।