सीएम का निजीसचिव बन आरएसएसबी सचिव को धमकाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का निजी सचिव बनकर दो लोगों ने बुधवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के सचिव डॉ. बीसी बधाल को फोन पर धमकी दी।

सीएम का निजीसचिव बन आरएसएसबी सचिव को धमकाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का निजी सचिव बनकर दो लोगों ने बुधवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के सचिव डॉ. बीसी बधाल को फोन पर धमकी दी दोनों आरोपी बधाल पर मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर केस के स्टे आर्डर में संशोधन के लिए हाई कोर्ट में लगाए गए प्रार्थना पत्र को वापस लेने का दबाव बना रहे थे

आरएसएसबी सचिव ने ऐसा करने से मना कर दिया तो दोनों आरोपी शशिकांत शर्मा और सुरेश राजावत ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के भरतपुर कार्यालय में निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं अगर प्रार्थना पत्र वापस नहीं लिया गया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें इसके बाद आरोपियों ने फोन काट दिया बधाल ने सीएम के इन दोनों निजी सचिवों के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस नाम से मुख्यमंत्री का कोई निजी सचिव नहीं है।

इसके बाद डॉ. बधाल ने कर्मचारी चयन बोर्ड के सलाहकार-सुरक्षा एवं सतर्कता भीमसेन शर्मा को इस मामले में एफआई दर्ज करवाने के निर्देश दिए शर्मा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जयपुर के सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया फोन नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा