इंग्लैंड टीम--एक पेसर, तीन स्पिनर

इंग्लैंड टीम--एक पेसर, तीन स्पिनर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल सुबह 9.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्‍ट से एक दिन पहले ही इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। काफी चौंकाने वाली इस प्‍लेइंग इलेवन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को जगह दी गई है, वहीं स्पिनरों की भरमार है। यहां तक कि, कप्तान बेन स्‍टोक्‍स ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी पहले टेस्‍ट के लिए नहीं चुना है। टॉम हाटर्ली को डेब्यू का मौका दिया गया है।

भारत बनाम इंग्‍लैंड के पहले टेस्‍ट में हैदराबाद की पिच को लेकर पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों मदद मिलने की उम्‍मीद है। ऐसे में इंग्लैंड की इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड को जगह दी गई है, जबकि स्पिनर के रूप में जैक लीच, रेहान अहमद और टॉम हाटर्ली को जगह दी गई है। वहीं, इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर अगले हफ्ते भारत पहुंच पाएंगे। उन्हें आखिर वीसा मिल गया है। वीसा अटकने से वह टीम के साथ भारत नहीं आ पाए थे। 

पहले टेस्ट की टीम--जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड।