हरियाणा की बोर्ड परीक्षा में भी बेखौफ नकल

बिहार ही नहीं, हरियाणा में भी खुल्लमखुल्ला नकल होती है। राज्य की बोर्ड परीक्षा (Haryana Board Exams) के दौरान नकल की शर्मसार करनेवाली तस्वीरें सामने आईं हैं।

हरियाणा की बोर्ड परीक्षा में भी बेखौफ नकल

बिहार ही नहीं, हरियाणा में भी खुल्लमखुल्ला नकल होती है। राज्य की बोर्ड परीक्षा (Haryana Board Exams) के दौरान नकल की शर्मसार करनेवाली तस्वीरें सामने आईं हैं। गुरुग्राम के सोहना इलाके के तावड़ू स्थित चन्द्रावती स्कूल में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के सरकारी दावे फेल हो गए।

वहां परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई, जिस पर नकलचियों के साथ आए लोग बिल्डिंग और छतों पर चढ कर नकल कराने में जुट गए।

चन्द्रावती स्कूल में मंगलवार को 10वीं कक्षा की विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान नकलची बील्डिंग के प्रथम और द्वितीय तल पर जान की परवाह किए बिना चढ गए। स्थिति ऐसी थी कि विद्यार्थियों के सहयोगी परीक्षा आरंभ होते ही परीक्षा रूम तक पहुंचे और पर्चियां धड़ल्ले से पर्चियां परिक्षार्थियों तक पहुंचाई। स्कूल के बाहर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान भी सुस्त नजर आए। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के बाहर खडी भीड़ में से किसी भी व्यक्ति को फोटो और वीडियो बनाने पर नकलची भला बुरा कहने से भी नहीं चूके।

दूसरी ओर खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर धर्मपाल कहते हैं कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी। यदि किसी केन्द्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है तोख्ती कर सूचना बोर्ड को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों की तैनाती बढाने के लि पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी। बता दें कि इस तरह की तस्वीरें बिहार में परीक्षा के दौरान वायरल होती रहती हैं।