राजस्थानः सरकारी सूचनाएं

राजस्थानः सरकारी सूचनाएं

जयपुर में एनसीडीसी की शाखा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह के प्रयासों से राजस्थान में रोग निदान के लिए अब राष्ट्रीय स्तर की जांच सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) नई दिल्ली की राज्य शाखा जयपुर में स्थापित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के शासन सचिवालय स्थित कक्ष में भारत सरकार के साथ एमओयू किया गया। एमओयू के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बनीपार्क में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की राज्य शाखा का निर्माण होगा। शाखा की स्थापना के लिए भूमि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

नशीली दवा विक्रेताओं पर शिकंजा

प्रदेशभर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार एवं दुरूपयोग रोकने के अभियान के तहत बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में करीब 35 लाख रूपये की दवाओं के स्टॉक को जब्त किया गया तथा 59 दवा विक्रेताओं के लाइसेन्स निलम्बित, 02 औषधि विक्रेताओं के लाइसेन्स निरस्त एवं 32 औषधि विक्रेताओं से एनडीपीएस घटकयुक्त औषधियों के बेचान की अनुमति को रोका गया है। अभियान के प्रथम चरण में 200 दवा विक्रेता फर्मों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 33 दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले तथा 112 दवा विक्रेताओं द्वारा एनडीपीएस घटकयुक्त औषधियों के विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं किये गये। जोधपुर

संजय त्यागी के कब्जे से एनडीपीएस घटकयुक्त दवाओं का स्टॉक जब्त कर एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। श्रीगंगानगर में बिना औषधि अनुज्ञापत्र के संचालित फर्म के मालिक राहुल के कब्जे से दवा स्टॉक को जब्तकर उसे न्यायालय के आदेश से उसे अभिरक्षा में लिया गया। औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों/फर्मों के विरूद्ध शिकायत एसओजी के टोल फ्री नं० 155249 पर तथा जिलों में सहायक औषधि नियंत्रक से की जा सकती है।

इंदिरा गांधी नहर बंदी

अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन अभय कुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के 15 जिलों में 20 अप्रेल से 19 मई तक इंदिरा गांधी फीडर एवं मुख्य नहर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस दौरान 30 दिन के लिए पूर्ण नहर बंदी की जाएगी, ताकि सिंचाई एवं पेयजल की जरूरत के लिए के लिए 18 हजार क्यूसेक पानी को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 19 अप्रेल तक आंशिक नहर बंदी की जाएगी ताकि पूर्ण नहरबंदी के दौरान पेयजल की समुचित उपलब्धता हो सके। कुमार बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्ण नहर बंदी के दौरान पंजाब एवं राजस्थान क्षेत्र में इंदिरा गांधी फीडर एवं मुख्य नहर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

नहर का निर्माण 60वर्ष पूर्व किया गया था जो अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे प्रदेश को अपने हिस्से का 60 प्रतिशत जल ही प्राप्त हो पाता है। लिहाजा, किसानों एवं आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए आंशिक एवं पूर्ण नहर बंदी का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि पूर्ण नहर बंदी शुरू करने से पहले सभी जल भंडारण, नहरों में पोंडिंग, तालाबों, डिग्गियों, जोहड़, सार्वजनिक जल स्रोतों के अलावा निजी डिग्गी, जोहड़ एवं निजी भंडारण स्रोतों को पूरा भर लिया जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि पूर्ण एवं आंशिक नहर बंदी के दौरान कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए। पानी की चोरी रोकने के लिए पुलिस का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने नहरबंदी से पहले पेयजल के लिए ट्यूबवैल एवं हैण्डपंप की अनुमति जारी करने के निर्देश दिये। इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में आठ जिलों श्री गंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर एवं फलौदी के 16.70 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। जबकि 15 जिलों बाड़मेर, बालोतरा, सीकर, नीम का थाना, झुंझुनूं, नागौर, डीडवाना- कुचामन, गंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर एवं फलौदी के 49 शहर/ कस्बे, 7500 गांव-ढ़ाणी तथा महाजन फायरिंग रेंज एवं सेना को पेयजल उपलब्ध होता है।

एसआई परीक्षा-21 के नियुक्ति आदेश

पुलिस मुख्यालय द्वारा उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा— 2021 में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश की नई सूची जारी कर वेबसाइट पर अपलोड की है। सफल अभ्यर्थी को 11 मार्च 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर में उपस्थिती देनी होगी। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सचिन मित्तल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा—2021 में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश अलग से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश की प्रति, एग्रीमेंट एवं शपथ पत्र के प्रपत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर भरने के बाद 11 मार्च 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर में अपनी उपस्थिति देंगे। 11 मार्च तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे।

साक्षात्कार 12 से 14 मार्च तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023 के पदों के लिए साक्षात्कार का तृतीय चरण 12 से 14 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि तृतीय चरण में 54 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण-पत्र, विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय मूल प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

पशु चिकित्सा अधिकारी साक्षात्कार--पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती—2019 के पदों के लिए साक्षात्कार का ग्यारहवां चरण भी 12 से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। ग्यारहवें चरण में 108 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं।

गरीब बच्चियों को साइकिल, स्कूल किट

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को आरबीएल बैंक की ओर से भवानी निकेतन कॉलेज ग्राउण्ड में सीएसआर के तहत विद्याधर नगर क्षेत्र की 400 गरीब बालिकाओं को साइकिल एवं स्कूल किट वितरित किए। आरबीएल बैंक द्वारा गरीब बालिकाओं को साइकिल एवं स्कूल किट वितरण के निर्णय की प्रशंसा करते हुए उप मुख्ममंत्री ने कहा कि आरबीएल की यह पहल अनुकरणीय है, इससे अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी महिला उत्थान की दिशा में आगे आएंगी। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों के साथ उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट भी देखा। कार्यक्रम में शासन सचिव आयोजना नवीन जैन, शासन सचिव वित्त के.के पाठक, आरबीएल बैंक के बिजनेस हैड सुमित भंडारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ईसीजी कैडर की अंतिम चयन सूची

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक के बाद आज ईसीजी कैडर के 155 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी। इस सूची में 23 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। इनमें से 21 प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है तथा 2 प्रकरणों में अन्य राज्यों से अंकतालिकाओं का सत्यापन करवाया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती के तहत फार्मासिस्ट कैडर की अंतिम चयन सूची जारी करने के लिए अन्य राज्यों तथा निजी संस्थानों से प्रोफेशनल योग्यता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के काम का दायित्व औषधि नियंत्रक, प्रथम को सौंपा गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए 20 टीमों का गठन कर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।