सड़क हादसे में गर्भवती समेत चार मरे

राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में रविवार सुबह एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बस का इंतजार कर रहे एक परिवार के ऊपर अचानक स्कॉर्पियो पलटकर आ गिरी।

सड़क हादसे में गर्भवती समेत चार मरे

राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में रविवार सुबह एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बस का इंतजार कर रहे एक परिवार के ऊपर अचानक स्कॉर्पियो पलटकर आ गिरी। इस वजह से 8 महीने की गर्भवती महिला, उसके पति, दो साल के बेटे और एक अन्य महिला की मौत हो गई है। मृतक का परिवार शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करता था। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह चारों जनें बाइक से ग्राम चुई (डेगाना) के लिए निकले थे। रास्ते में चूडियास से करीब सात किलोमीटर दूर बच्छवास रोड पर जाटों की ढाणी के पास उन्होंने बाइक खड़ी की। ताकि यहां से वो बस में बैठकर चुई गांव जा सकें। इसी दौरान बच्छवास से चूडियास गांव की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। तीन बार पलटने के बाद गाड़ी सड़क पर खड़ें परिवार के ऊपर आ गिरी, जिस वजह से चूडियास निवासी छोटू राम, उसकी पत्नी सुमन, बेटे रोतिक और रेन गांव निवासी रखुड़ी की कार के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसे के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से दूर खाई में गिर गई और बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। स्कॉर्पियो का चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया। कार की चपेट में आई बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना पर डेगाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को डेगाना के उपजिला अस्पताल में रखवाया। 

मृतक छोटू राम की पत्नी सुमन आठ महीने की प्रेग्नेंट थी सभी लोग चूडियास गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम चूई (डेगाना) में शादी समारोह में बर्तन साफ-सफाई के लिए जा रहे थे