भ्रामक एड को लेकर फंसे शाहरुख, मेसी

भ्रामक एड को लेकर फंसे शाहरुख, मेसी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने अभिनेता शाहरुख खान और मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी को नोटिस जारी किया है मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी दोनों हस्तियों को एक शैक्षणिक संस्थान के भ्रामक एड को लेकर नोटिस जारी हुआ है

शैक्षणिक संस्थान के भ्रामक एड को लेकर शाहरुख और मेसी सहित 7 के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर हुआ था। उपभोक्ता फोरम में आज 12 जनवरी को सबको उपस्थित होना था। शाहरुख खान की प्रतिनिधि अधिवक्ता के माध्यम से पेशी हुई।

अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में मोहम्मद शमशाद अहमद ने अपने दो बेटों का दाखिला एक चर्चित संस्थान में करवाया था, जिसकी फीस भी उन्होंने समय पर दे दी था। पर वहां पढ़ाई अच्छी नहीं हो रही थी और उनके बेटों पर लोन भी चढा दिया गया था। शमशाद अहमद ने जिला उपभोक्ता फोरम में संस्था के डायरेक्टर, इसके ब्रांड एंबेसडर अभिनेता शाहरुख खान, फुटबॉलर मैसी सहित सात लोगों के खिलाफ परिवार दायर किया था।

अधिवक्ता ने बताया कि आज शाहरुख खान और संस्था की तरफ से वकील उपस्थित हुए थे, लेकिन शाहरुख खान के अधिवक्ता ने मूल दस्तावेज जमा नहीं किए, सिर्फ जेरोक्स कॉपी लेकर आए थे। ऐसे में अब अगली तारीख 12 अप्रैल रखी गई है, जिसमें सभी को उपस्थित होना होगा। अब इस मामले में अंतिम सुनवाई होगी। कोर्ट द्वारा विपरीत फैसला दिए जाने पर आरोपियों को जेल भी जाना पड़ सकता है।