नाश्ते में समोसे नहीं, भुने चने

नाश्ते में समोसे नहीं, भुने चने

नाश्ते में समोसे नहीं, भुने चने

राजस्थान में सरकारी बैठकों के नाश्ते में अब समोसा-कचोरी की जगह भुने चने, मूंगफली आदि परोसे जाएंगे। हाल ही में सरकारी बैठकों में मिलने वाले नाश्ते का मेन्यू बदला गया है इसके लिए बकायदा विभागीय परिपत्र जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर इस नए मेन्यू की काफी चर्चा हो रही है भजनलाल सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा अब सरकारी मीटिंग्स में नए मेन्यू के हिसाब से नाश्ता परोसा जाएगा इसमें समोसा, कचोरी या जलेबी नहीं, बल्कि रोस्टेड आइटम्स मिलेंगे

विभागीय सूत्रों ने बताया कि तली-भुनी चीजों की वजह से सरकारी कर्मचारियों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था। इस वजह से मेन्यू में बदलाव किया गया। अब बैठकों में रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, मखाने और मल्टी ग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट्स सर्व किये जायेंगे। कर्मचारियों की हेल्थ को ध्यान में रखकर ये मेन्यू बनाया गया है। इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।

बैठकों में सिर्फ नाश्ते का मेन्यू ही बदली गया है, पीने के पानी को लेकर भी नए दिशा-निर्देश आए हैं अब प्लास्टिक की बोतल में पानी सर्व नहीं होगा कर्मचारियों और अधिकारीयों को कांच के गिलास और बोतल में पानी दिया जाएगा ये बदलाव अभी सचिवालय की बैठकों में देखा जाएगा