दौसा-गंगापुर लाइन पर ट्रेन चली

करीब ढाई दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिर दौसा-गंगापुर लाइन पर शनिवार को ट्रेन चल गई। इसी के साथ दौसा स्टेशन को जंक्शन का दर्जा भी हासिल हो गया।

दौसा-गंगापुर लाइन पर ट्रेन चली

करीब ढाई दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिर दौसा-गंगापुर लाइन पर शनिवार को ट्रेन चल गई। इसी के साथ दौसा स्टेशन को जंक्शन का दर्जा भी हासिल हो गया।

आज सुबह 11:15 बजे सांसद जसकौर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इससे पूर्व पंडित कैलाश शर्मा ने विधि विधान से इंजन की पूजा अर्चना की। ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को साफा बंधाकर माला पहनाई गई। इस दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ में जोश देखा गया। ट्रेन के डिब्बों में सवार यात्रियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। फूल मालाओं से सजा इंजन और यात्री ट्रेन पहली बार गंगापुर रूट के लिए रवाना हुई तो, लोगों ने हाथ हिलाकर खुशी जताई।

दौसा-गंगापुर रेल लाइन पर 8 डिब्बों की डेमू ट्रेन चलाई गई। अब इस ट्रेन का जयपुर से चलकर दौसा आगमन पर 10 मिनट और वापसी में गंगापुर से दौसा पहुंचने पर 5 मिनट का स्टोपेज रहेगा। अजमेर-जयपुर डेमू ट्रेन का दौसा से गंगापुर सिटी तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन रविवार के अलावा सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

अजमेर-गंगापुर सिटी वाया दौसा डेमू ट्रेन अजमेर से सुबह 7 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 9:45 बजे पहुंचेगी एवं 9:50 बजे प्रस्थान कर 11:05 बजे दौसा होते हुए दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में यह गंगापुर सिटी-अजमेर वाया दौसा डेमू ट्रेन गंगापुर सिटी से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5:35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर 7 बजे पहुंचेगी और 7:05 बजे वहां से रवाना होकर रात 11:15 बजे अजमेर पहुंचेगी।