अश्विन ने कीर्तिमान से पहले लगवाया जुर्माना

अश्विन ने कीर्तिमान से पहले लगवाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में  नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही अपनी टीम को पांच रनों का नुकसान भी पहुंचा दिया। किया है।

अश्विन अब 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मौजूदा टेस्ट मैच से पहले वह  बड़ा कीर्तिमान बनाने से महज एक विकेट दूर थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ओपनर जैक क्राउले का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना डाला। इस गेंदबाज ने भारत की तरफ से सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लिए हैं।

अश्विन को उनके खेल के साथ साथ विवादों के लिए जाना जाता है। विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उलझने वाले इस अनुभवी गेंदबाजी की गलती का खामियाजा इस टेस्ट में पूरी भारतीय टीम को उठाना पड़ा। वह बल्लेबाजी करते वक्त फील्ड इंपायर से उलझ गए और गुस्से का शिकार पूरी टीम बन गई। अश्विन के पिच के बीच में दौड़ने के कारण भारत पर पांच रनों का जुर्माना लगा। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने अश्विन को फटकार लगाई। आज दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय पारी के 102वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद विल्सन को पिच के बीच में दौड़ने के लिए अश्विन को टोकते देखा गया। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने भी पहले दिन के खेल के दौरान पिच के बीच में दौड़ लगाई थी। दो बार यही गलती किए जाने पर अम्पायर ने आज टीं इंडिया पर पांच रनों का जुर्माना लगाया। इस कारण इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजी शुरू करने से पहले ही पांच रन मिल गए।