धनंजय बने आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की कार्यकारी समिति की आज शनिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष वैभव गहलोत का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद आम सहमति से स्वास्थ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया।

धनंजय बने आरसीए के  कार्यवाहक अध्यक्ष

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की कार्यकारी समिति की आज शनिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष वैभव गहलोत का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद आम सहमति से स्वास्थ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही तय किया गया कि 21 दिन के नोटिस के बाद आरसीए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

आरसीए की कमान संभालने के बाद धनंजय सिंह ने कहा, आईपीएल को लेकर मैंने आज कमान सम्भाली है और हम चाहते है कि खेल आगे बढ़े। हम सरकार और कांउन्सिल से बात करके एमओयू दोबारा करवाएंगे। हम खेल का कोईृ नुकसान नहीं होने देंगे। राजस्थान में क्रिकेट को लेकर जो भी विवाद रहा, उसे दूर करेंगे। मैं नहीं चाहता कि खेल में राजनीति हो। फ्री एंड फेयर सलेक्शन रहे। अब राजस्थान में क्रिकेट का नया सूर्योदय होगा, किसी भी खिलाड़ी को बाहर जाकर नहीं खेलना पड़ेगा। मुझे गर्व है कि गजेंद्र सिंह मेरे पिता है, लेकिन मैं खुद काफी लंबे समय से खेल से जुड़ा हुआ हूं।

घनंजय की फिलहाल बड़ी चुनौती आईपीएल के मैच कराने की होगी। अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजस्थान खेल परिषद को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबले कराने की जिम्मेदारी दी है।