टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी, गावस्कर नाखुश

टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी, गावस्कर नाखुश

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनीं। हालांकि दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने बीसीसीआई को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि यह काम टेस्ट मैच के पहले दिन ही करना चाहिए था।

1951 से 1962 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट खेलने वाले दत्ताजीराव का 13 फरवरी को निधन हुआ। वह 12 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 13 फरवरी को जिंदगी की जंग हार गए। 95 साल की उम्र में वह भारत के सबसे उम्रदराज़ जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। दत्ताजीराव भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे।

बीसीसीआई ने निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ देर पहले एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने पोस्ट में बताया, टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनेगी, जिनका हाल ही में निधन हुआ था। दत्ताजीराव गायकवाड़ दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और वो मध्यम गति और लेग-ब्रेक दोनों गेंदबाजी कर सकते थे। दत्ताजीराव 1959 के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के कप्तान थे।