हत्या के बाद तेजी से बढे फॉलोअर्स

हत्या के बाद तेजी से बढे फॉलोअर्स

अनामिका विश्नोई की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी सर्च तेजी से बढ़ रही है। इंस्टाग्राम के उसके पेज पर तीन से चार दिन में ही करीब 27 हजार नए फॉलोअर जुड़ गए हैं। अनामिका की लाइफ स्टाइल और उसके निजी जीवन के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं। 

राजस्थान के फलोदी जिले की रहने वाली रेडीमेट गारमेंट कारोबारी अनामिका विश्नोई की हत्या उसके पति महीराम ने कर दी। वह  अपनी दुकान पर बैठी थी, तभी पति ने आकर उसे तीन गोलियां मार दीं। पति बीकानेर का रहने वाला है और पत्नी की हत्या करने ही फलोदी के लिए आया था। हत्या करने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है

जानकारी में सामने आया कि उसने हत्या करने के लिए पचास हजार रूपए में देसी हथियार का बंदोबस्त किया था। तेरह साल पहले दोनों की शादी हुई थी और तीन साल से मन मुटाव के चलते दोनो अलग रह रहे थे। परिवार पर बेटी बोझ नहीं बने इस कारण फलोदी में उसके पिता ने रेडीमेड गारमेंट की दुकान खुलावा दी थी। अनामिका इंस्टाग्राम पर रील भी बनाती थी। कुछ दिन में ही उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए। जिस दिन पति ने गोली मारी, उस दिन एक लाख पांच हजार फॉलोअर थे और अब बढ़कर करीब एक लाख 32 हजार के पार पहुंच गए हैं।