इजरायल में निर्माण श्रमिकों की मांग

इजरायल में निर्माण श्रमिकों की मांग

Jobs in Israel: आतंकी संगठन हमास से युद्ध लड़ रहे इजरायल में निर्माण श्रमिकों की बड़ी कमी हो गई। इस कमी को पूरा करने के लिए भारत से एक लाख निर्माण श्रमिकों की मांग की है। इसमें चार प्रकार के निर्माण कार्यों---सिरेमिक टाइल कार्य, प्लास्टरिंग, फ्रेम वर्क, शटरिंग कारपेंटर और आयरन वेल्डिंग के लिए श्रमिक चाहिए। चयनित श्रमिकों को इजरायली मुद्रा में 6,100 शेकेल (करीब 1.37 लाख रुपए) वेतन प्रति महीने दिया जाएगा। श्रमिकों की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण होने के साथ-साथ उन्हें संबंधित निर्माण क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। अंग्रेजी बोलने, समझने और निर्माण ड्राइंग पढ़नी आना अनिवार्य है। वैध पासपोर्ट जरूरी है। इच्छुक अभ्यर्थी को वेबसाइट nsdcjobx.com पर आनलाइन आवेदन करना होगा। चयनित श्रमिक को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाएगा। जरूरत के अनुसार निर्माण श्रमिकों का चयन 30 जनवरी तक इजरायली विशेषज्ञ करेंगे।