आऱएएस परीक्षाः भूख हड़ताल से दो छात्र बीमार

आऱएएस परीक्षाः भूख हड़ताल से दो छात्र बीमार

राजस्थान में RAS परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरने पर बैठे दो छात्रों की तबीयत गुरुवार को बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया दो छात्रों की तबीयत बिगड़ने से आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है और आंदोलनरत छात्र भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरएएस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग पर धरना दे रहे दो छात्रों की तबियत बिगड़ी पहले गायत्री कुमारी नामक एक छात्रा की तबियत बिगड़ी वो यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर अन्य साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी थीछात्रा की तबीयत खराब होते ही आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलवाया गया गायत्री के बाद मुकेश कुमार नामक एक छात्र की तबीयत बिगड़ी वह भी भूख हड़ताल में शामिल था मुकेश को भी अस्पताल ले जाया गया है.

आरपीएससी आएएस मुख्य परीक्षा 27-28 जनवरी को होनी है अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है ऐसे में अभ्यर्थी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पर दवाब बना रहे हैं