राजे से मिले भजन, फोटो मोदी के साथ की वायरल

राजे से मिले भजन, फोटो मोदी के साथ की वायरल

राजस्थान की सियासत में हैरान कर देने वाला घटनाक्रम देखने को मिला है। नए चेहरे भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद नाखुश 'महारानी' वसुंधरा राजे को साधने के लिए भाजपा ने बड़ा कदम उठाया। सीएम भजनलाल अचानक वसुंधरा के आवास पर पहुंच गए। जहां करीब 20 मिनट तक दोनों नेताओं में बातचीत हुई। इसीबीच, पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। माना जा रहा है कि इस फोटो के बाद ही भाजपा की सियासत में अचानक बदलाव हुआ है।

बता दें कि 25 जनवरी को पीएम मोदी जयपुर आए थे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए वसुंधरा राजे भी गईं, जो अब तक पार्टी से दूर थीं। इस दौरान मोदी के स्वागत की एक फोटो वसुंधरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इस फोटो को CM भजनलाल की वसुंधरा से मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले वसुंधरा, भजन लाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद 3 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार और 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के रात्रि भोज कार्यक्रम में भी अनुपस्थिति रही थीं। पर अचानक 25 जनवरी को पीएम मोदी के स्वागत में वसुंधरा के पहुंचने से सियासी पारा चढ़ गया है।

जानकारों का मानना है कि वसुंधरा के मोदी के स्वागत के बाद ही सियासी घटनाक्रम में बदलाव हुआ है। सम्भावना जताई जा रही हैं कि पार्टी के बड़े संकेत पर ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने वसुंधरा से मुलाकात कर करीब 20 मिनट तक वार्ता की। यह मुलाकात इतनी गोपनीय रखी गई कि इसकी कोई फोटो भी सामने नहीं आई। अब चर्चा है कि महारानी को खुश करने के लिए भाजपा लोकसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।