हुए आमने-सामने, वैभव ने लुंबाराम के पैर छुए

जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों का काफिला अचानक बीच रास्ते पर आमने-सामने हो गया। लुंबाराम से मुलाक़ात के दौरान वैभव गहलोत ने सबसे पहले उनके पांव छूकर अभिवादन किया, तो लुंबाराम ने भी वैभव को आशीर्वाद दिया।

हुए आमने-सामने, वैभव ने लुंबाराम के पैर छुए

जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों का काफिला अचानक बीच रास्ते पर आमने-सामने हो गया। तब दोनों प्रत्याशी अपने-अपने वाहनों से उतरे और एक-दूसरे से ख़ुशी-ख़ुशी मुलाक़ात की।

उम्र के लिहाज़ से अपने से वरिष्ठ लुंबाराम से मुलाक़ात के दौरान वैभव गहलोत ने सबसे पहले उनके पांव छूकर अभिवादन किया, तो लुंबाराम ने भी वैभव को आशीर्वाद दिया। दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच मुलाक़ात भले ही चंद सेकंड की ही रही, लेकिन इसने प्रदेश की राजनीति की एक सुखद तस्वीर पेश की।

भाजपा-कांग्रेस के दोनों प्रतिद्वंदियों का बीच सड़क पर मिलना और वैभव का पांव छूकर लुंबाराम से आशीर्वाद लेने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई इस सुखद तस्वीर को देखकर आश्चर्य करने के साथ ही सराहना भी करा रहा है।

जालोर-सिरोही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और भाजपा से लुंबाराम चौधरी मैदान में हैं। वैभव पहले प्रयास में विफल होने के बाद दूसरी बार बदली हुई सीट से किस्मत आज़मा रहे हैं, तो लुंबाराम पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।