पेपरलीक कांड की गहराई तक जांच के निर्देश

राजस्थान में पेपर लीक कांड का उजागर करने वाली स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से ओटीएस आवास पर जाकर मुलाकात की। सीएम ने एसओजी टीम को शाबाशी दी और मामले की जांच में गहराई तक जाने के निर्देश दिए।

पेपरलीक कांड की गहराई तक जांच के निर्देश

राजस्थान में पेपर लीक कांड का उजागर करने वाली स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से ओटीएस आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान एडीजी वीके सिंह ने पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट सीएम को सौंपी और इस विषय में सारी जानकारियां उपलब्ध कराईं। सीएम ने एसओजी टीम को शाबाशी दी और मामले की जांच में गहराई तक जाने के निर्देश दिए। क्योंकि प्रदेश में चीटिंग और पेपर लीक को जड़ से खत्म करना है ताकि योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

बैठक के बाद एसओजी के एडीजी वीके सिंह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि नकल गिरोह पर लगाम कसी जाएगी। सीएम ने टीम को सभी संसाधन मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया है। सिंह ने कहा कि हमें जनता के विश्वास को और मजबूत कायम करना है। इसके लिए आगे भी एसओजी की टीम कार्रवाई जारी रखेगी और पेपर लीक माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बीते कुछ दिनों में एसओजी ने जेईई भर्ती परीक्षा और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे करते हुए 16 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओजी की इस कार्रवाई से राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मचा हुआ है। डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा देने वालों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। पैसे देकर भर्ती परीक्षा पास करने वाले भी पकड़े जा रहे हैं। पेपर लीक करने वालों को ढूंढ-ढूंढकर जेल भेजा जा रहा है। एसओजी की इसी कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा के लिए आज सीएम ने पूरी टीम को अपने आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया था।