बिना कट, म्यूट के रिलीज हुई 'सुंदरम मास्टर'

बिना कट, म्यूट के रिलीज हुई 'सुंदरम मास्टर'

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'सुंदरम मास्टर' 23 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कोई भी कट या म्यूट नहीं लगाया है। आज के समय में ऐसा होना काफी दुर्लभ है। क्योंकि फिल्मों में इस तरीके का कंटेंट दिखाया जा रहा है जिसके चलते सेंसर बोर्ड को फिल्मों में कुछ कट लगाने पड़ते हैं या फिल्मों के कुछ सीन को म्यूट करना पड़ता है।

तेलुगू फिल्म 'सुंदरम मास्टर' फिल्म एक ऐसे टीचर के बारे में है, जिसे अंग्रेजी नहीं आती है। फिर भी दूसरों को अंग्रेजी सिखाता है। इस फिल्म में  बेहतरीन स्टोरी लाइन के साथ ही हंसी मजाक और एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। सुंदरम मास्टर का डायरेक्शन कल्याण संतोष ने किया है। इस फिल्म में हर्ष चेमुडू मैन रोल में हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है।