स्पिनर का दावा..चोटिल बताकर किया बाहर

स्पिनर का दावा..चोटिल बताकर किया बाहर

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जितनी जल्दी टीम इंडिया में आए, उतनी ही जल्दी वह बाहर भी हो गए। पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है कि चोटिल होने को उनके टीम से निकाले जाने की वजह बताया गया था, जबकि वह टीम के लिए उपलब्ध थे।

वरुण ने एक मीडिया ग्रुप से  बात करते हुए कहा,  मुझे याद है कि विश्व कप खत्म हुआ था और मै चोटिल हो गया था। मुझे जो चोट आई थी वो बेहद हल्की थी और दो या तीन हफ्ते के भीतर ही मैं मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहा था। इसके बावजूद मुझे किनारे कर दिया गया। लोगों ने मुझसे बार-बार ये कहा मैं चोटिल हूं।

मेरे चोटिल होने की खबर फैलाई गई जो सिर्फ अफवाह थी। ऐसा इस वजह से किया गया, जिससे मुझे टीम से बाहर रख कर किनारे लगा दिया जाए। यह मेरे लिए बहुत ही कठिन था, क्योंकि मैं तो हर एक घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा था। हर जगह जाकर मुकाबले खेल रहा था। तमिलनाडू प्रीमियर लीग के मैच को खेल रहा था। उन्होंने कहा, सिर्फ खेल ही नहीं रहा था, बल्कि अच्छा भी कर रहा था। जब कभी भी चयन की बारी आती तो मीडिया भी यही बात उठाता कि मैं चोटिल हूं। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये कौन कर रहा है।