बुजुर्ग बोपन्ना की फिर खिताबी जीत

भारत के दिग्गज टैनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन के साथ मिलकर मियामी ओपन 2024 के मेंस डबल्स का टाइटल अपने नाम किया है।

बुजुर्ग बोपन्ना की फिर खिताबी जीत

भारत के दिग्गज टैनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन के साथ मिलकर मियामी ओपन 2024 के मेंस डबल्स का टाइटल अपने नाम किया है। इसी के साथ वे 44 साल की उम्र में एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एब्डेन ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से हराया। फ़ाइनल मुक़ाबले में पहला सेट गवाने के बाद बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने जोरदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया। ये बोपन्ना के करियर का 26वां मेन्स डबल्स खिताब है, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने मियामी ओपन का खिताब जीता है।

उन्होंने छठी बार एटीपी मास्टर्स जीता है। बोपन्ना ने साल 2011 में पहल
ा खिताब पाकिस्तान के एसम-उ-हक- कुरेशी के साथ जीता था। इसके बाद से बोपन्ना ने साल 2012 पेरिस, 2015 मैड्रिड, 2017 मोन्टे कार्लो और साल 2023 में इंडियन वेल्स मास्टर्स जीता।

इससे पहले बोपन्ना ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता इतिहास रचा था। वे ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम के मेंस डबल चैंपियन बने। 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले बोपन्ना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।