मुकेश अंबानी को बर्ड-डे विश करने पर नोटिस

राजस्थान में एक टीचर को नामी व्यवसायी मुकेश अंबानी को बर्थ डे विश करना महंगा पड़ गया है। इस मामले में एसडीएम ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मुकेश अंबानी को बर्ड-डे विश करने पर नोटिस

राजस्थान में एक टीचर को नामी व्यवसायी मुकेश अंबानी को बर्थ डे विश करना महंगा पड़ गया है। इस मामले में एसडीएम ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

राजस्थान के सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागणी में कार्यरत शिक्षक त्रिकमाराम ने देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी और मैसेज को व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इससे एसडीएम-रेवदर सुबोध सिंह चारण भड़क गए। उन्होंने शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया। टीचर ने बताया कि बच्चों ने गलती से मैसेज को ग्रुप में डाल दिया था। एसडीएम को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया गया है। शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एसडीएम सुबोध सिंह ने कहा कि बीएलओ त्रिकमाराम ने बिना किसी जांच के एक वायरल मैसेज को भेज दिया। चुनाव से जुड़े इस ग्रुप में ऐसा मैसेज भेजना गलत है। ऐसे में शिक्षक की लापरवाही को देखते हुए उसे कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है।