अमीन पठान को नहीं मिली राहत, जमानत खारिज

सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में कांग्रेस के बड़े नेता अमीन पठान को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आज उनकी ओर से जमानत की अर्जी कोर्ट में दी गई, जिसे खारिज कर दिया गया।

अमीन पठान को नहीं मिली राहत, जमानत खारिज

सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में कांग्रेस के बड़े नेता अमीन पठान को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आज उनकी ओर से जमानत की अर्जी कोर्ट में दी गई, जिसे खारिज कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को डीजे कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करेंगे। 

अमीन पठान पर आरोप है कि जमीन का सर्वे करने गए वन कर्मियों को धमकाया और गाली गलौज कर सरकारी काम में बाधा डाली। कोटा के अनंतपुरा में अमीन पठान का एक फार्म हाउस, जिसे वन विभाग ने अवैध करार दिया है। अमीन पठान की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनंतपुरा क्षेत्र में बाजार बंद करवाया। सुबह के वक्त बाजार में सन्नाटा नजर आया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। 

अमीन पठान पहले भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे के नेता माने जाते थे। आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे हैं। पठान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। वह राजस्थान हज कमेटी के भी इंचार्ज पठान रहे। कोटा भाजपा में रहते हुए नगर निगम में पार्षद भी रहे। उनकी पत्नी भी भाजपा से पार्षद रही. लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। वह भरतपुर की कामा विधानसभा सीट से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।