अमित शाह ने फिर बोला कांग्रेस, राहुल पर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के अलवर जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने सभा में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।

अमित शाह ने फिर बोला कांग्रेस, राहुल पर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के अलवर जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उन्होंने सभा में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला शाह ने कहा कि मोदी कहते हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ, पीएम बनाओ इस रैली में अमित शाह ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के साथ-साथ आरक्षण पर भी बातें की. 

अमित शाह ने कहा इस बार 400 पार करना है। भूपेंद्र यादव को जिताकर भेजना है। ये वीरों की धरती है। कांग्रेस ने ओआरओपी का वादा पूरा नहीं किया है। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा, वहीं राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकराया। मोदी के 10 साल के कार्यकाल में कई असंभव काम हुए हैं। 10 साल का मोदी के पास रिकॉर्ड और 25 साल की प्लानिंग है, इसलिए मोदी जी को चुनना है।

वन रैंक वन पेंशन के बारे में अमित शाह ने कहा, मैं इस वीरभूमि की माताओं से, वीरांगनाओं से कहने आया हूं कि कांग्रेस ने 'वन रैंक वन पेंशन' का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया आपने 2014 में जब मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया, तब उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' का वादा पूरा कर देश के जवानों और उनके परिवारों का सम्मान किया

बताते चलें कि आज की सभा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोकस अलवर संसदीय क्षेत्र की सभी आठों विधानसभा सीटों पर रहा। खासकर तिजारा, किशनगढ़बास और मुंडावर सीट पर फोकस रहा। किशनगढ़बास और मुंडावर विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है। तिजारा विधानसभा सीट भाजपा के कब्जे में तो है, लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना है कि यहां भाजपा को उतना ही जोर लगाना पड़ेगा, जितना पिछले विधानसभा चुनाव में लगाया था। भाजपा चाहती है कि इन सीटों के परम्परागत वोट बैंक के साथ ही अन्य वर्गों को भी अपनी तरफ खींचा जाए।