बजरंग पूनिया का निलंबन दिसंबर तक !

ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने साल के अंत तक के लिए निलंबित बताया है। वह नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का सस्पेंशन झेल रहे हैं।

बजरंग पूनिया का निलंबन दिसंबर तक !

ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने साल के अंत तक के लिए निलंबित बताया है। वह नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) का सस्पेंशन झेल रहे हैं। देश के सबसे सफल पहलवानों में से एक बजरंग को नाडा ने 23 अप्रैल को निलंबित किया था। उन्हें इससे पहले 18 अप्रैल को रहने के स्थान संबंधी नियम के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया था।

नाडा के निलंबन पर अपने बचाव में टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा था कि उन्होंने कभी परीक्षण के लिए नमूना देने से इनकार नहीं किया, लेकिन डोप नियंत्रण अधिकारी से सिर्फ इतना पूछा कि वह नमूना लेने के लिए लाई गई एक्सपायर्ड किटके बारे में विस्तार से बताए।

बजरंग ने बताया कि उन्हें यूडब्ल्यूडब्ल्यू से निलंबन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन वैश्विक संचालन संस्था ने नाडा एक्शन के हवाले से ही अपनी आंतरिक प्रणाली को अपडेट करते हुए कहा है कि बजरंग निलंबित हैं। इसमें कहा गया है कि कथित एडीआरवी (डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन) के लिए नाडा भारत द्वारा अस्थाई तौर पर निलंबित।