आखिर डॉ सुधीर भंडारी ने दिया इस्तीफा

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (RUHS) के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया।

आखिर डॉ सुधीर भंडारी ने दिया इस्तीफा

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (RUHS) के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया। फर्जी एनओसी के जरिये ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में यह कार्यवाही हुई है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जैसे पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की है, उसी तरह इस मामले में भी आरोपियों के जहां भी तार जुड़े हैं, उन तक पहुंचा जाएगा।

इससे पूर्व ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में राज्य सरकार ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा को उनके पद से हटाया था उस समय डॉ. भंडारी से भी इस्तीफा मांगा गया था, लेकिन उन्होंने तब इनकार कर दिया था।

अब आज राजभवन पहुंचकर डॉ. भंडारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले डॉ. भंडारी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से अपनी पूरी बात रखीसुधीर भंडारी के राजभवन पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, एसीएस शुभ्रा सिंह और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान भी राजभवन पहुंचे इन लोगों ने राज्यपाल के सामने ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी केस से जुड़े तथ्य रखे, जिसके बाद सुधीर भंडारी ने अपने पद से इस्तीफा दिया 

बाद में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि फर्जी एनओसी के जरिये ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने का मामला साल 2020 से चल रहा है। जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं, उन तक जांच एजेंसी पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार पेपरलीक मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उसी तरह इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा सिस्टम लिप्त था लोगों में इनका खौफ होने से कोई मुंह खोलने की हिम्मत नहीं दिखा रहा था।