दुष्कर्मियों के घर पर चलेगा बुलडोजर

दुष्कर्मियों के घर पर चलेगा बुलडोजर

शिक्षा एवं पंचायत राजमंत्री मदन दिलावर ने आज बडा बयान देते हुए कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों की जमीनों को चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मंत्री ने संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए कि पुलिस के साथ मिलकर ऐसे लोगो की जांच की जाए।

मंत्री दिलावर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को संभाग स्तरीय बैठक ले रहे थे। बैठक में दिलावर ने स्वच्छता मिशन को लेकर कहा कि जो पैसा स्वच्छता के लिए दिया जाता है, उसे स्वच्छता में न लगाकर दाएं बाएं लगाया जाता है। जिसके कारण स्वच्छता पूरी तरह नहीं हो पाती है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर इस तरह से पैसे को बर्बाद किया तो उनके वेतन से वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में पॉलिथीन का उपयोग नहीं किया जाएगा। अगर पॉलिथीन का उपयोग किया गया तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में हिजाब विवाद को लेकर दिलावर ने कहा कि हम भारत माता के बेटे हैं। हमने प्रतिज्ञा की है कि समस्त भाई बहन भारत माता के बेटे हैं, सब को एक जैसा दिखना चाहिए। इसलिए ड्रेस कोड जरूरी है। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मंत्री ने कहाकि यह पूरे देश में लागू होगा। राजस्थान में इसकी तैयारी की जा रही है।