जुरेल की पारी ने जीता दिल

जुरेल की पारी ने जीता दिल

चौथे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार 90 रन की पारी खेली भले ही जुरेल अपना शतक जमाने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीत लियाजुरेल ने 149 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्क शामिल थे। जुरेल को हार्टले ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा

जुरेल ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया था, तो कुछ खास अंदाज में इसका जश्न मनाया जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करते ही सैल्यूट मारकर इसका जश्न मनाया

ध्रुव जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना के एक पूर्व सिपाही रहे हैं जुरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो इस पारी को पिता के लिए डेडिकेट किया नेम चंद साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे थे

ध्रुव के अर्धशतक से रोहित भी काफी खुश दिखे उन्होंने खड़े होकर ध्रुव जुरेल की पारी को सराहा जुरेल का टेस्ट में यह पहला अर्धशतक है और इस टेस्ट सीरीज में अर्धशतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर हैं जुरेल ने अपनी पारी के दौरान कुलदीप के साथ आठवें विकेट के लिए अहम 76 रनों की साझेदारी भी की 

जब ध्रुव हार्टले की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो मैदानी अंपायर भी उनकी पारी को लेकर ताली बजाते दिखे सोशल मीडिया पर ह वीडियो खूब वायरल हो रहा है भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जुरेल की पारी को देखकर उन्हें अगला धोनी तक कह दिया गावस्कर का कहना था कि जिस तरह का माइंड सेट जुरेल का है, वह उसी तरह का है, जैसा धोनी का हुआ करता था