गुंजल के बिरला, उनके ओएसडी पर गंभीर आरोप

कोटा में कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने ओम बिरला, कोटा आईजी रविदत्त गौड़, OSD रहे एडिशनल एसपी राजीव दत्ता पर बयानी हमला किया। साथ ही चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया।

गुंजल के बिरला, उनके ओएसडी पर गंभीर आरोप

राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर भाजपा से ओम बिरला और कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल चुनावी मैदान में है 17वीं लोकसभा के दौरान स्पीकर रहे ओम बिरला के कारण कोटा सीट वीआईपी बनी हुई है। गुरुवार को कोटा में कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने प्रेस कॉफ्रेस पर प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया। 

गुंजल ने ओम बिरला, कोटा आईजी रविदत्त गौड़, OSD रहे एडिशनल एसपी राजीव दत्ता पर बयानी हमला किया। साथ ही चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। गुंजल ने खुद और पत्नी की आत्मरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ड्रोन से मेरे घर की जासूसी हो रही है। आईजी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।  

गुंजल ने चुनाव आयोग को ओम बिरला के ओएसडी रहे राजीव दत्ता को लेकर शिकायत की गुंजल ने कहा दत्ता भाजपा का एजेंट हो रहा हैं बिरला का चुनाव प्रचार कर रहा हैं बूंदी में लाइव चुनाव करते देखा गया उसकी तस्वीरें चुनाव आयोग को शिकायत के साथ भेजी हैं, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी तक कारवाई नहीं की 

कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भाजपा प्रत्याशी एवं बिरला पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों से चुनाव में काम करवाने के भी आरोप लगाए गुंजन ने ओम बिरला की पुत्री अंजली बिरला जो रेलवे विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत है, उन पर भी आरोप लगाया है कि वह चुनाव प्रचार कर रही है उनके चुनाव प्रचार करती तस्वीरें और वीडियो भी गुंजल ने चुनाव आयोग को भेजे हैं और कार्रवाई की मांग की है