कांग्रेस ने किया महापाप-मोदी, गरीबी मिटा कर रहेंगे-राहुल

राजस्थान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो अलग-अलग स्थानों पर हुंकार भरी। मोदी ने करौली की जनसभा में तुष्टिकरण की राजनीति को कांग्रेस का महापाप बताया। वहीं, राहुल ने अनूपगढ की सभा में कांग्रेस का वादों को दोहराते हुए गरीबी को एक झटके में मिटाने का दम भरा।

कांग्रेस ने किया महापाप-मोदी, गरीबी मिटा कर रहेंगे-राहुल

राजस्थान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो अलग-अलग स्थानों पर हुंकार भरी। मोदी ने करौली की जनसभा में तुष्टिकरण की राजनीति को कांग्रेस का महापाप बताया। वहीं, राहुल ने अनूपगढ की सभा में कांग्रेस का वादों को दोहराते हुए गरीबी को एक झटके में मिटाने का दम भरा। वो केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाने से भी नहीं चूके। 

करौली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। करौली धौलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में आयोजित इस सभा में जुटी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने 4 जून के नतीजों की बात कह दी। उन्होंने कहा कि करौली की सभा बता रही है कि 4 जून को 400 पार। उन्होंने राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की बात कहते हुए इसे 'कांग्रेस का महापाप' करार दिया।

पीएम मोदी ने तुष्टिकरण, भष्ट्राचार और टुकड़े टकुड़े गैंग के साथ खड़े होने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ उन्होंने तमिनाडू के पास एक टापू श्रीलंका को देने की बात भी कही। मोदी ने कहा कि कांग्रेस इसे बेशर्मी से जायज ठहराती है। कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि इस टापू पर कोई रहता है क्या? कल को रेगिस्तान को क्या कहोगे, यही कहोगे क्या कोई रहता है क्या? यह है इनकी मानसिकता। इनके लिए देश का खाली हिस्सा जमीन का एक टुकड़ा है। कल को राजस्थान के बॉर्डर के पास की खाली पड़ी जमीन किसी देश को दे सकती है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस का सिर्फ इतिहास ही खतरनाक नहीं है, इरादे भी खतरनाक है।

उधर, बीकानेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में अनूपगढ में आयोजित जनसभा में  राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए। साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता से किए कांग्रेस के वादों को याद दिलाया। उन्होंने गरीबी परिवारों को हर महीने 8500 रुपए देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वो इस कदम से देश में गरीबी हटाने का काम करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में ठेका प्रथा को बंद कर देंगे। यानी अभी तक जो कार्य सरकार में कॉन्ट्रैक्ट पर ठेकेदारों के जरिए करवाया जाता है। वह काम करने के लिए परमानेंट कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। उनसे कार्य करवाएंगे और उसका भविष्य भी सुरक्षित रखेंगे। राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तो बड़े बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया। हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। जितना पैसा मोदी सरकार ने अरबपतियों को दिया, उतना पैसा हम गरीबों को देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपसे पांच वायदे किए हैं, जिसमें पहला काम जाति जनगणना होगा। दूसरा काम हिंदुस्तान में हर गरीब परिवार की महिला को ₹100000 सालाना सहायता दी जाएगी। तीसरा काम युवाओं को रोजगार देंगे, जिसके तहत रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लेबर में कॉन्ट्रैक्ट प्रथा को खत्म किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि यदि कोई हिंदुस्तान की सरकार में काम करेगा तो उसे परमानेंट जगह दी जाएगी और उसके परिवार की रक्षा की जाएगी। किसानों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी सरकार में आती है तो किसानों को एमएसपी का कानून बना कर दिया जाएगा।