प्रचंड गर्मी से स्कूलों में छुट्टी या समय बदला

राजस्थान के अधिकतर जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। कछ जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदली गई है।

प्रचंड गर्मी से स्कूलों में छुट्टी या समय बदला

राजस्थान के अधिकतर जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। हीट वेव (Heat Wave) शुरू हो गई है। हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। कछ जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदली गई है।

हालांकि अभी अधिकृत तौर पर प्रदेश में स्कूल की गर्मी छुट्टी 17 मई को होने वाली हैं। पर तेज गर्मी के मद्देनजर कई जगह स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टियां अभी घोषित कर दी हैं। सिरोही जिले में यहां सरकारी और निजी स्कूलों में 16 मई तक छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके तहत नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को छुट्टी दी गई है। 17 मई से ग्रीष्मवकाश शुरू होगा।

उधर, बीकानेर में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने 12वीं तक के सभी राजकीय और निजी स्कूलों का शैक्षणिक कार्य दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से समाप्त करने के आदेश दिए हैं। वहीं, भरतपुर में सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके तहत 9 और 11 मई को छुट्टी का ऐलान किया गया है, जबकि 10 मई को परशुराम जंयती के उपलक्ष्य स्कूल बंद रहेंगे।

जैसलेमर में जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत ने स्कूल की टाइमिंग बदलने के आदेश दिये हैं। इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे। जोधपुर में भी स्कूल की टाइमिंग बदली गई है। इसके तहत जोधपुर में भी सुबह 7.30 बजे से सुबह 11 बजे तक ही स्कूल का संचालन किया जाएगा। यह आदेश प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के स्कूल के लिए जारी किया गया है। कोटा में भी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया है।

भीलवाड़ा में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 7.30 बजे से दिन के 11.30 बजे तक स्कूल संचालित करने का आदेश दिया गया है। इसी तरह झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने सुबह 7.30 बजे से 11 बजे दिन तक स्कूल संचालित करने के आदेश दिये हैं। दौसा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है।

(फोटो साभार---एनडीटीवी राजस्थान)