खीमावत ट्रस्ट की 12वीं नर्सरी का उद्घाटन

किशोरमलजी बालचंद्रजी खीमावत की 12वीं पुण्यतिथि पर आज पाली जिले के सरथुर ग्राम में नर्सरी का उद्घाटन किया गया। श्री राज राजेन्द्र बसंतीदेवी किशोरमल खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट, रानी/मुंबई की ओऱ से क्षेत्र में हरियाली विकास के तहत यह 12वीं नर्सरी स्थापित की गई है।

खीमावत ट्रस्ट की 12वीं नर्सरी का उद्घाटन

किशोरमलजी बालचंद्रजी खीमावत की 12वीं पुण्यतिथि पर आज पाली जिले के सरथुर ग्राम में नर्सरी का उद्घाटन किया गया। श्री राज राजेन्द्र बसंतीदेवी किशोरमल खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट, रानी/मुंबई की ओऱ से क्षेत्र में हरियाली विकास के तहत यह 12वीं नर्सरी स्थापित की गई है। नर्सरी का उद्घाटन पाली के जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट द्वारा किया गया। इस अवसर पर किशोरमल खीमावत के पोते आर्यन खीमावत भी मौजूद रहे।

खीमावत ट्रस्ट द्वारा कई वर्षों से सम्पूर्ण पाली तथा अन्य शहरों से गुजरने वाली सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए जा रहे हैं। इसके लिए ट्रस्ट ने विभिन्न स्थानों पर नर्सरियां विकसित की हैं, जिनमें पौधों को पेड़ बनने तक पोषित किया जाता है। यही पेड़ सड़कों के किनारे छायादार वृक्ष का रूप धारण कर राहगीरों को गर्मी से बड़ी राहत देते हैं।

स्व. किशोरमल खीमावत द्वारा प्रारंभ किए गए हरियाली विकास अभियान में अबतक राजस्थान के रामदेवरा, ब्यावर, पिंडवाड़ा, पाली, सोजत आदि शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर वर्ष 2008-09 से अबतक करीब 24 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं।