केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब अमरीका बोला

जर्मनी के बाद अब अमरीका ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विवाद पर बयान दिया है। अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हमारी करीबी नजर है। हम 'निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया' के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब अमरीका बोला

जर्मनी के बाद अब मरीका ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विवाद पर बयान दिया है। अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हमारी करीबी नजर है। हम 'निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया' के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। इससे पहले जर्मनी की सरकार ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में टिप्‍पणी की थी, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया था। इस पूरे मामले को लेकर देशभर में राजनीति गरम है और अमरीका की टिप्‍पणी पर विवाद बढ़ना तय है।

मरी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने केजरीवाल मामले में रॉयटर्स के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, हम मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के लिए निष्‍पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्‍साहित करते हैं। इससे पहले सीएए को लेकर भी अमरीका ने भारत को ज्ञान दिया था और कहा था कि इस मामले में हमारी करीबी नजर है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अमरीका ने हाल के दिनों में ऐसे कई बयान दिए हैं, जो भारत को असहज कर रहे हैं। वह भी तब, जब भारत और अमरीका के बीच रिश्‍ते नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।